सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक नजमुल होदा की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक सोमवार को हुई। विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने सभी राजनीतिक दलों से युवा मतदाता व महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर अभिकर्ता की नियुक्ति की बात कही। साथ ही उम्मीद जताई कि प्रकाशित प्रारुप मतदाता सूची में यदि किसी प्रकार की गलत प्रविष्टि, नाम जोड़ने या विलोपन पाए जाए तो दावा-आपत्ति अनिवार्य रूप से दर्ज कराया होगा। विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने निर्वाचन प्...