रांची, अक्टूबर 31 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कहा है कि वे बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति में तेजी लाएं। उन्होंने राजनीतिक दलों को एक पत्र जारी करके चिंता जताई है कि यह काम बहुत धीमा चल रहा है। उन्होंने बताया कि बीएलओ की नियुक्ति इसलिए जरूरी है, ताकि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को और भी पारदर्शी बनाया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों एवं इसकी प्रक्रिया में पारदर्शिता तथा विश्वसनीयता को और अधिक बढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलओ) नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे किसी प्रकार की विसंगति को संज्ञान मे...