अमरोहा, अक्टूबर 30 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के परिप्रेक्ष्य में जिले के राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध कर कहा कि उक्त कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए विधानसभावार अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए ) की नियुक्ति कर सूची संबधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में व एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियां/कार्यक्रम एवं उनकी तिथियां निर्धारित की गई हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात...