मुंगेर, जुलाई 2 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर मंगलवार को सदर प्रखंड प्रमुख कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एसडीओ सदर कुमार अभिषेक ने बैठक की बैठक में उन्होंने बीएलए को विभिन्न डॉक्यूमेंट की जानकारी दें। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने स्तर से भी माइकिंग कर प्रचार प्रसार करें। जिससे कि बीएलओ प्रोत्साहित हो और काम करने में उन्हें सहयोग मिले। बीडीओ ने बताया कि .चुनाव कार्यो में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की महती आवश्यकता है। इस बैठक का उद्देश्य भी यही है कि उनसे चुनाव कार्यो में सहयोग लिया जा सके । गौरतलब है कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग की ओर से तैयारी जोड़ों पर चल रही है। बीएलओ अपने संबंधित बूथ पर जा जाकर मतदान मतदाताओं का सत्यापन करते हुए अन्...