मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम अध्यक्षता में केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में राजनैतिक के दलों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों की जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपने-अपने बीएलओ को नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। जिससे कि आगामी चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में मदद मिल सके। जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम उमेश मिश्रा ने सभी राजनीतिक दालों के प्रतिनिधियों को बताया कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में कार्यक्रम घोषित किया किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन पूर्णनिर्धारण एवं नए मतदेय स्थल स्थ...