नैनीताल, मार्च 11 -- नैनीताल, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को 30 अप्रैल 2025 तक ईआरओ (निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) या सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे पर अपने सुझाव और फीडबैक साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। ईसीआई के सम्मेलन के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजनीतिक दलों के साथ नियमित बातचीत कर प्राप्त सुझावों को मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर सख्ती से हल करें और 31 मार्च 2025 तक आयोग को एक समग्र कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...