रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उप निर्वाचन के दौरान सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि वे आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी जागरूक करें, ताकि स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित हो सके। के. रवि कुमार शनिवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन सदन में बैठक कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बीएलए-1 और बीएलए-2 को नियुक्त करते हुए सक्षम पदाधिकारियों तक इनका व...