आगरा, अगस्त 3 -- अखिल भारतीय कोली समाज की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसका शुभारंभ सोमवार को जैन स्मृति भवन जयपुर हाउस में हुआ। यह कार्यक्रम जिला एवं महानगर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास शंखवार ने कहा कि आगरा में कोरी समाज की सभी राजनीतिक दलों ने उपेक्षा की है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी सत्ता में कोई भागीदारी नहीं दी गई है। वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नन्दलाल भारती ने कहा संगठन के बल पर ही सत्ता प्राप्त होती है। इसलिए, संगठन को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर सदस्य बनाकर समाज को जोड़ने का काम किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी माहौर (पार्षद) ने कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज हमारा सर्व मान्य संगठन है अन्य छोटे-छोटे संगठनों को छोड़कर सभी को इसी ...