गाजीपुर, नवम्बर 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। निर्वाचन कार्यालय में बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्य के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई। इसमें गणना प्रपत्रों के वितरण एवं उसे जमा करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों से अर्हता तिथि एक जनवरी वर्ष 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के तहत वर्तमान में प्रचलित गणना प्रपत्रों के वितरण एवं उसे जमा कराने के सम्बन्ध में बीएलए के माध्यम से सहयोग किये जाने की अपील की गयी। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि ने बताया कि सभी बूथों पर उनके बीएलओ के साथ समन्वय कर गणना प्रपत्रों के वितरण एवं उसे जमा कराने में सहयोग करें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र...