संभल, जुलाई 4 -- जनपद संभल को जल्द ही औद्योगिक क्लस्टर की बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिससे न केवल जिले की तस्वीर बदलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार, व्यापारियों को अवसर और क्षेत्र को विकास की नई दिशा मिलेगी। शासन की इस पहल को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज है। विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने-अपने दृष्टिकोण से इस फैसले का स्वागत किया है, तो कुछ ने इसे लेकर सवाल भी उठाए हैं। इंडस्ट्रियल क्लस्टर को जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा, "यह योजना सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा और जनपद के विकास में चार चांद लगेंगे।" - हाजी रफ़तुल्ला उर्फ नेता छिद्दा, बसपा नेता यह राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि जो युवा अब तक नोएडा और दिल्ली पलायन कर रहे थे, उन्हें अब अपने ही जिले में रोज...