रांची, दिसम्बर 6 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन सहायक पदाधिकारी प्रशांत डॉग की अध्यक्षता में एसआईआर मैपिंग को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ और ग्रामप्रधान समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि रनिया प्रखंड के कुल 32 हजार मतदाताओं में से लगभग 60 प्रतिशत का एसआईआर मैपिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष बचे कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए आम लोग और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। बैठक में...