भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। डीएम ने पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक की और प्रकाशित मतदाता सूची का प्रारूप थमाया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से इस सूची की जांच करवाएं और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने में पूर्ण सहयोग करें। राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मदद का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 में अपना दावा करेंगे। साथ ही प्रपत्र 6 के साथ एनेक्सचर डी लगाना होगा। अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हट गया है तो प्रपत्र के साथ में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। यदि मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का सुधार करवाना है या अपना...