औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अनुमंडल कार्यालय सभागार में गोह के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमित राजन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गोह विधानसभा क्षेत्र के स्थाई समिति सदस्यों, मान्यता प्राप्त तथा पंजीकृत राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में एसडीओ ने आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और कहा कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की। अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण को सुदृढ़ बनाने और मतदान में अ...