सासाराम, जून 22 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय में शनिवार शाम निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 207 चेनारी विधान सभा (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित समीक्षा की गई। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों व सचिवों ने भाग लिया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अलग प्रकाशित निर्वाचक सूची में पुरूष निर्वाचकों की संख्या 167921, महिला निर्वाचकों की संख्या 153533 व थर्ड जेंडर निर्वाचकों की संख्या 4 है। बताया कुल निर्वाचकों की संख्या 321458 है। जो अंतिम प्रकाशित निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 914 है। बताया एक मई से 31 मई 2025 तक की अवधि में परिवर्द्धन 785, विलोपन 191 व संशोधन 500 किया गया है। निर्वाचक सूची का अद्यतन जेंडर रेसियो 914 है। 18 से 19 आयु वर्ग के निर्वाचकों की संख्...