मधुबनी, जुलाई 15 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता टोनी कुमारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में 37 राजनगर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक "विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025" और अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। इस अवसर पर, आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को सुचारू और निष्पक्ष बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने चुनावी सूची में कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए, इस पर जोर दिया। बैठक में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा राजनीतिक दलों के सहयोग से चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने पर भी चर्चा हुई। भूमि सुधार उपसमाहर्त...