प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। प्रपत्रों को जमा कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद एक बार फिर राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में बताया कि अब तक लगभग 70 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र बीएलओ ने संग्रहीत कर डिजिटाइज कर दिए हैं। आयोग ने आखिरी तारीख चार दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है। उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को एक बार फिर 2003 की मतदाता सूची अपलोड कराना, उससे सूचना लेने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर का काम पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के साथ कराया जा रहा है। यदि किसी प्रतिनिधि को कोई समस्या हो, तो उसके बारे में जानकारी दें, जिससे कि उस समस्या का शीघ्रता से निराकरण कराया जा सके। ...