सीवान, अक्टूबर 8 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने पर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की टीम पहुंच कर राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए होर्डिंग और पोस्टर को हटा दिया गया। कई जगहों पर लगे पोस्टर को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा हटाते देखा गया। बीडीओ, सीओ अजमत अली अंसारी, ई ओ मोहम्मद कामरान, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बाजार आदि इलाके में घूम-घूमकर बैनर-पोस्टर हटाने का कार्य करती रही। संहिता लगने के 72 घंटे के अंदर सभी सरकारी भवनों, प्रतिषठानों एवं सार्वजनिक जगहों से बैनर-पोस्टर को हटा लिया जाना है। निजी भवनों पर भी अगर कहीं बैनर-पोस्टर लगा रहेगा तो मकान मालिक से लिखित अनुमति ले...