मधुबनी, अक्टूबर 8 -- लदनियां। चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है। अधिसूचना जारी होते ही प्रखंड प्रशासन सतर्क हो गया है। सड़क, चौक-चौराहा, सरकारी भवन व सार्वजनिक स्थलों पर लगे सभी राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू कर दी गई। प्रखंड- कर्मी सुबह से ही प्रखंड के प्रमुख मार्ग, बस स्टैंड व चौक-चौराहों पर अभियान चलाकर बैनर-पोस्टर उतारने में जुटे रहे। जानकारी देते हुए बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक किसी भी तरह की प्रचार सामग्रियां सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगाई जा सकती है। इस दौरान प्रशासन ने राजनीतिक दल व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे आचार संहिता का पूर्ण पालन करें। बिना अनुमति किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्रियां न लगाएं। उल्...