पटना, अप्रैल 20 -- भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)-1 का नई दिल्ली में जारी प्रशिक्षण खत्म हो गया है। अब, आयोग की ओर से बीएलए-2 का प्रशिक्षण शुरू होगा। हाल ही में बिहार के 10 मान्यता प्राप्त प्रमुख राजनीतिक दलों के करीब 280 बीएलए-1 को निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण संस्थान इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम), नई दिल्ली में प्रशिक्षण दिया गया है। मालूम हो कि बिहार विस चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आयोग की ओर से अब बीएलए-2 को विशेष प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गयी है। प्रशिक्षण मई में सभी जिलों में होगा। प्रत्येक विस क्षेत्र में सभी मान्यता प्राप्त राज...