मऊ, अक्टूबर 29 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति जल्द से जल्द करने को कहा। जिससे मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक बताया एवं इसका अनुपालन करने को कहा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की निर्देश दिए। बीएलओ को घर-घर जाकर कम से कम तीस रिक्त फॉर्म 6 के साथ रिक्त घोषणा पत्र अपने साथ रखने एवं नए मतदाता के रूप में नामांकन क...