मऊ, नवम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान समस्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिव से एसआईआर के परिपेक्ष्य में बीएलए की नियुक्ति किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग बीएलए की नियुक्ति कर उसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। जिससे बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों में सहयोग मिल सके एवं मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची में नाम की शुद्धता, नवीन पंजीकरण, विलोपन, सुधार एवं स्थानांतरण को सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन आयोग का सख्त निर्द...