कटिहार, अगस्त 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर चल रहे निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भारत खेरा सोमवार को कटिहार पहुंचेंगे। वह एक वरीय भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और इस अभियान के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री खेरा का आगमन पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित है। इसके पश्चात 11 बजे एनआईसी सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी, जिसमें निर्वाचक सूची पुनरीक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, राजद, जदयू समे...