बदायूं, मार्च 17 -- लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने एवं सीईसी के दिशा निर्देशों से अवगत कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार रविवार 17 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से समय से बैठक में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...