किशनगंज, अगस्त 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विशेष गहन पुनरीक्षण-निर्वाचक सूची के क्रम में आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा निवास प्रमाण पत्र निर्गत कम होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। आयुक्त महोदय ने कहा कि निवास प्रमाण पत्र जांचोपरांत निर्गत किया जाएगा। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि रकफ ड्राफ्ट रोल के अनुसार किशनगंज जिला अंतर्गत चारों विधानसभा को मिलाकर कुल 10,86,242 निर्वाचक हैं। इनमें से 34,262 अनुपस्थित वोटर, 59,376 शिफ्टेड, 39,466 मृतक मतदाता के रूप में चिह्नित किए गए हैं। अब तक किसी भी के नाम से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्थ...