आरा, अक्टूबर 11 -- आरा, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर जिला उप निर्वाचन अधिकारी दिवाकर दास की ओर से जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों को चुनाव आदर्श आचार संहिता का पाठ शुक्रवार को पढ़ाया गया। इस दौरान बताया गया कि जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही इसका प्रभावी अनुपालन किया जाना है। उन्होंने राजनैतिक दलों को अपने दल से संबंधित पोस्टर- बैनर को अविलंब हटा लेने की बात कही गई। साथ ही बताया कि सभा स्थल, रैली, जुलुस, हैलीपैड स्थल, चुनाव कार्यालय, प्रचार हेतु वाहन, लाउडस्पीकर आदि के लिए एकल खिडकी के माध्यम से अनुमति लिया जाना है। ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन एवं कमिशनिंग निर्वाचन विभाग, बिहार पटना से तिथि निर्...