औरंगाबाद, मई 25 -- दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को लेकर अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने गोह और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इसमें उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट की सूची अद्यतन करने का अनुरोध किया। नए निर्वाचकों का नाम जोड़े जाने की जानकारी दी गई। मतदान प्रतिशत पर चर्चा करते हुए कहा गया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर कम प्रतिशत रहता है जिसे बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास करना है। स्विप कार्यक्रम पर चर्चा की गई। कहा कि बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में यदि कोई सुझाव है तो उससे अवगत कराए। उन्होंने कहा कि बीएलए टू और बीएलओ के समन्वय में से ही मतदाता सूची सही हो सकती है। उन्होंने उपस्थित राजनीतिक प्रतिनि...