मोतिहारी, जुलाई 23 -- अरेराज, निसं। विधानसभा क्षेत्र 13-हरसिद्धि एवं 14-गोवन्दिगंज के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) के स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार ने की। बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में संबंधित सभी बीडीओ एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, अरबिंद कुमार वर्मा अरेराज भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा एवं राजनीतिक दलों के सहयोग से मतदाताओं को गणना प्रपत्रों के साथ आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु प्रोत्साहित करना था। दोनों विधानसभा के एएसडी वोटर्स की सूची भी उपलब्ध कराई गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने...