मधुबनी, अक्टूबर 14 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये ईवीएम एवं वीवीपैट को विधानसभावार आवंटित किया जाता है। जिले में प्रथम रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रथम रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संपन्न होता है। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के मैनुअल ऑन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में वर्णित है। उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट का 'प्रथम रैंडमाइजेशन मधुबनी जिला में 13 अक्टूबर को समाहरणालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम पर 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-ख...