सुपौल, जुलाई 21 -- छातापुर, प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभा भवन में शनिवार की शाम बीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने विभन्नि राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधि के साथ आवश्यक बैठक की। एसडीएम ने बैठक में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को अबतक हुए कार्य का वस्तिृत व्योरा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही शेष बचे मतदाताओ की पहचान और सत्यापन के लिए बीएलओ को सहयोग करने की अपील की। बैठक में पीजीआरओ बीरपुर कबीर जी, बीडीओ डा. राकेश गुप्ता, बीपीआरओ देश कुमार, नर्विाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण भी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों को बूथ वाइज पुनरीक्षण कार्य के अद्यतन स्थिती की विवरणी कॉपी भी उपलब्ध करवाई गई। एसडीएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओ की कुल संख्या दो लाख नौ हजार 157 है। जिसमे शनिवार तक एक लाख 88 हजार 672 गणना प्रपत्र...