मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जिले के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला कार्यालयों सहित प्रखंड कार्यालयों में भी समारोह आयोजित किया गया। इमलीचट्टी स्थित जदूय के जिला प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा कि जनता दल यू का हरेक कार्यकर्ता आखिरी सांस तक गणतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तत्पर है। मौके पर महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, रंजीत सहनी, अमरनाथ चंद्रवंशी, शैलेश कुमार शैलू, सुबोध कुमार सिंह, विजय कुशवाहा, हरिवंश नारायण सिंह, प्रो. सब्बीर अहमद, प्रो. अरुण पटेल, राकेश सिन्हा पप्पू, सुरेश सिंह, अजीत निराला, अखिलेश यादव, अरुण सिंह, रमेश बिपलवी, मनोज कुमार कुशवाहा, शालनी देवी, बंदना मिश्रा सहित...