दरभंगा, अगस्त 19 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय प्रकोष्ठ में गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र की प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में दावा-आपत्ति के कार्यों को गति देने को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर मयंक सिंह ने करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, उन मतदाता के कागजात विहित प्रपत्र में संग्रहण कर अपलोड कराने में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की ओर से सहयोग करने की जरूरत है। बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर एएसडी मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। इसमें जिन मतदाताओं को मतदाता सूची से नाम हटाया गया है, उसका किस कारण से नाम हटाया गया है, वह भी स्पष्ट रूप से अंकित है। इसमें सुधार करने या जीवित व पहली बार मतदाता को सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह म...