लखीसराय, अक्टूबर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय लखीसराय में व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यय प्रेक्षक का स्वागत कर की गई। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। बैठक में व्यय प्रेक्षक पाठक ने कहा कि चुनाव की पवित्रता एवं पारदर्शिता बनाए रखने में राजनीतिक दलों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी को आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस बार अधिकतम चुनावी खर्च की सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसकी गणना अधिसूचना जारी होन...