बक्सर, नवम्बर 11 -- प्रवेशपत्र जारी मतगणना से पहले अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ की बैठक ब्रह्मपुर और डुमरांव से जुड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को ब्रह्मपुर और डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जुड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में मतदान की प्रक्रियां के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि मतगणना की प्रक्रियां को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी के साथ टीवी स्क्रीन लगाये गये है। बैठक के दौरान डुमरांव के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार ने मतगणना के दौरान अपनाएं जाने वाले प्रोसेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना के दौरान मौजूद काउंटिंग एजेंट ईवीएम के सील को परखने और मिलान के बाद अपनी गिनती ...