बिहारशरीफ, अक्टूबर 7 -- राजनीतिक दलों की बैठक में बोगस वोटिंग पर रोक लगाने की उठी आवाज डीएम ने कहा, राजनीतिक दल बूथों पर समझदार पोलिंग एजेंट को रखें आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की दी गयी चेतावनी फोटो 07 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट में मंगलवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद डीएम आरिफ अहसन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मथन सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में बोगस वोटिंग पर वोक लगाने का मुद्दा छाया रहा। जदयू के जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सोनी सहित अन्य दलों के लोगों ने बोगस वोटिंग पर रोक लगाने की मांग की है। डीएम ने बोगस वोटिंग पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों से बोगस वोटिंग पर रोक लगाने क...