छपरा, नवम्बर 5 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने वोटरों को बूथों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके से तैयारी की है। महिला और वृद्ध वोटरों को वाहनों से पहुंचाने के लिए टीम बनायी गयी है। ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता अपना मत का प्रयोग कर सके। एनडीए प्रत्याशी की ओर से युवा व महिलाओं की भी टीम बनाई गई है। उन्हें सुबह से ही मतदाताओं को घर से निकालकर बूथों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। बूथों पर पहुंचने से पहले कई जगहों पर चाय नाश्ता की भी व्यवस्था की गयी है। मालूम हो कि सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान होंगे। इसको लेकर राजनीतिक दल के प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को पहुंचाने के लिए टेंपो, रिक्शा, चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गई है। विकलांगों को भी मतदान करने क...