आरा, अक्टूबर 27 -- इंट्रो : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज दस दिन ही शेष रह गये हैं। अब तक विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है। राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं और जनसंपर्क से लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्याशियों के समर्थन में उनके दल के प्रमुख नेता व स्टार प्रचारक सभा करने लगे हैं। इसके बाद भी चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं हो सका है। इससे राजनीतिक दलों की ओर से किये जाने वाले वादे और आगामी पांच साल की योजनाओं के बारे में मतदाताओं को जानकारी नहीं मिल पा रही है। आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान अखबार की ओर से आयोजित संवाद में लोगों ने चुनावी घोषणा पत्र पर अपनी बातें रखी। घोषणा पत्र इसलिए जरूरी है कि घोषणा पत्र सिर्फ चुनाव का औपचारिक दस्तावेज नहीं, यह लोकतांत्रि...