सीवान, नवम्बर 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी का सिलसिला अंतिम चरण में चल रहा है। इस बीच, डीएवी पीजी कॉलेज में दरौली, रघुनाथपुर व दरौंदा विधानसभा के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने का पाठ पढ़ाया। डीएम ने कहा कि मतदान पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किसी भी राजनीतिक दलों का भोजन करने व ठहरने की सुविधा नहीं लेने की बात कही। कहा कि ईवीएम की सुरक्षा हर हाल में सुरक्षित करें, मतदाता का मोबाइल मतदान केन्द्र के बाहर ह...