छपरा, नवम्बर 4 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस प्रशासन को एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक विशेष राजनीतिक दल का चुनाव चिह्न अंकित झंडा दूसरे व्यक्ति को देते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए सारण के सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने तत्काल जांच का आदेश दिया। जांच की जिम्मेदारी मुफस्सिल अंचल के इंस्पेक्टर को सौंपी गई थी। जांच में वीडियो की सत्यता की पुष्टि हुई। संबंधित पुलिसकर्मी की पहचान चौकीदार संख्या 6/7 दिनेश कुमार उर्फ दिनेश राय, थाना अवतारनगर, के रूप में की गई है। वीडियो में वे एक राजनीतिक दल का झंडा किसी अन्य व्यक्ति को देते हुए नजर आ रहे हैं। यह कृत्य आदर्श आचार संहिता और सरकारी सेवक आचरण नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी न...