बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने सोमवार को मटिहानी विधानसभा के सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान रामनगर, महाजी, भवानंदपुर, लभरचक, पथला टोला गोसाई टोला, सिहमा डीह, जिल्ला चौक, बदलपुरा चाक, मनिअप्पा, कोठिया, वृंदावन, गोदरगामा, लालपुर, सैदपुर, नयागांव, छितरौर, चकौर, खोरममपुर, बखड्डा आदि जगहों पर लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि विगत 28 साल की राजनीति जीवन में समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया है। जाति और पार्टी से ऊपर उठकर मटिहानी विधानसभा के विकास की प्रगति पर हमेशा लाने का प्रयास किया है। कहा कि विकास पिछले पांच सालों से रुका हुआ है। मौके पर सुरेश सिंह, रामकरण सिंह, सुधीर सिंह, चंदन झा, संजीव कुमार ...