मिर्जापुर, मई 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के फतहा स्थित सिंचाई डाक बंगले में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने भारतरत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्य तिथि मनाई। इस अवसर पर पूर्व प्रधामंत्री के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। साथ ही आयोजित विचार गोष्ठी में रालोद के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सिंह पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि चौधरी चरण सिंह का आर्थिक दर्शन का मूल आधार भारत की खुशहाली का रास्ता गांव और खेतों से होकर गुजरता है। पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने कहा कि किसानों को जागरूक कर पूर्व पीएम के विचारों को बताने पर जोर दिया। कहा कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह राजनीतिक जीवन में व्यक्तिगत रूप से ईमानदार रहे। पार्टी की सदस्याता से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर...