छपरा, अक्टूबर 27 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के बीच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। मशरक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय घोघिया उत्तर टोला के विशिष्ट शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मशरक की ओर से प्राप्त वीडियो और फोटो साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि श्री सिंह ने एक राजनीतिक दल की जनसभा में भाग लिया था, जो सरकारी सेवक आचरण नियम और आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया...