जमशेदपुर, जुलाई 25 -- उद्घाटन के बाद दुसरे दिन बच्चों की हुई पढ़ाई, तीसरे दिन लगा ताला। गालूडीह। संवाददाता गालूडीह के बेरेज हाटचाली में बुधवार को तामझाम के साथ सेविका सुनीता देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद सुभाष सिंह और उल्दा मुखिया लालमोहन सिंह के हाथों फीता काट कर किया गया था।इसके महज एक दिन बाद ही ठेकेदार भीम सिंह के द्वारा सेविका को फोन कर आंगनबाड़ी केंद्र पुनः खाली करने की बात कही।इधर गुरुवार देर शाम तक आंगनबाड़ी सेविका के द्बारा सभी समान हटा कर भाड़े के घर में पुंन चला गया।इधर केंद खाली करना चर्चा का विषय बन गया।इधर लोगों का कहना है कि उद्घाटन को लेकर मामला राजनीतिक से जुड़ गया है। जिसके चलते केंद राजनीतिक का शिकार हो गया । इस मामले में जानकारी लेने पर ठेकेदार भीम सिंह ने कहा कि कल्याण विभाग के जेई ने हेंड ओवर फोरमेट ...