छपरा, मार्च 9 -- छपरा, एक संवाददाता। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कानू समाज एक सशक्त और मेहनतकश समाज है, जिसने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। कानू समाज को अपनी राजनीतिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करने के लिए एकजुट रहना होगा। सारण जिला कानू महासभा द्वारा रविवार को भव्य होली मिलन समारोह के आयोजन के अवसर पर मंत्री ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार हर समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और कानू समाज की मांगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने 13 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाली महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। सारण जिला कानू महासभा के होली मिलन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर विद्यार्थी ने की व मंच संचालन संतोष कुमार ने किया । समारोह का दीप जला कर ...