गुमला, जून 3 -- कामडारा, प्रतिनिधि। गुमला जिले के पोकला रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की वर्षों पुरानी मांग आज भी अधूरी है। रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अब इस व्यस्त स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होगा,लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में यह उम्मीद भी धूमिल होती जा रही है। लोहरदगा लोकसभा और सिसई विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पोकला,पकरा और कुरकुरा तीन रेलवे स्टेशन में से पोकला सबसे अधिक यात्रीभार वाला स्टेशन है। यह स्टेशन हटिया-राउरकेला रेलखंड पर स्थित है और रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे से महज एक किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण रोजाना हजारों यात्री यहां से सफर करते हैं। वर्तमान में केवल दो लोकल पैसेंजर ट्रेनों और हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का ही ठहराव होता है।कोविड काल के पहले ...