पटना, अक्टूबर 9 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में करारी हार के भय से तेजस्वी यादव राजनीतिक अवसाद में चले गए हैं। उनके हावभाव और बयानबाजी में हताशा, घबराहट और बेचैनी साफ झलक रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रटी-रटाई स्क्रिप्ट पढ़कर वे लगातार जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। तेजस्वी की बौखलाहट इस कदर बढ़ चुकी है कि अगर वे कल चांद-तारे तोड़ लाने की भी घोषणा कर दें, तो भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा। नीतीश कुमार पक्के इरादे वाले नेता हैं, जो अपने वादों को करके दिखाते हैं, जबकि तेजस्वी यादव की राजनीति झूठे वादों की बुनियाद पर टिकी है। बिहार की जनता तेजस्वी के झांसे में नहीं आने वाली है। जनता अब फर्जी दावों पर नहीं, बल्कि ठोस परिणामों के आधार पर अपने नेता का चुनाव करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...