जहानाबाद, जून 13 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। आगामी 17 जून को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाली कानू अधिकार रैली को लेकर शुक्रवार को जहानाबाद के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर कानू विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी कानू समाज राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है। यह समाज आज भी सत्तू, भांजा, पकौड़ी, लिट्टी, जाता, सिलौटी जैसे परंपरागत व्यवसायों से जीवन यापन करता है। बावजूद इसके, उन्हें अब तक उनकी आबादी के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कानू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं के बावजूद सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। इसी को लेकर यह रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में बिहार के सभी ...