नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रजौकरी इलाके में नालों पर फॉर्म हाउसों की ओर से किए गए अतिक्रमण को राजनिवास के आदेश पर भी नहीं हटाया गया है। बीते चार अप्रैल को उपराज्यपाल की प्रमुख सचिव हरलीन कौर की तरफ से इसे लेकर डीडीए को पत्र भेजा गया है। इसमें 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद भी कोई कार्रवाई मौके पर नहीं हुई है। रजौकरी और समालखां में नालों पर हो रखे अतिक्रमण को लेकर अप्रैल में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि किस तरह से दशकों पुराने नालों पर अतिक्रमण कर उन्हें खत्म किया जा रहा है। इसकी वजह से न केवल नाले खत्म हो रहे हैं, बल्कि आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ा है। इस पर संज्ञा...