आरा, जुलाई 19 -- -जगदीशपुर विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने की बैठक -323445 निर्वाचकों में अब तक 291719 डाटा प्रपत्र प्रारूप भराया जगदीशपुर, निज संवाददाता। भेजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने शनिवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की l बैठक में सभी प्रतिनिधियों को डाटा प्रपत्र प्रारूप भरने हेतु पेंडिंग निर्वाचकों की सूची उपलब्ध कराई गई। उन्हें बताया गया कि जगदीशपुर विस में कुल निर्वाचकों की संख्या 323445 है। इसमें अब तक 291719 निर्वाचकों का डाटा प्रपत्र प्रारूप भर दिया गया है, जो 90.19% है। शेष 31726 निर्वाचकों का डाटा प्रपत्र प्रारूप पेंडिंग है। सभी प्रतिनिधियों को पेंडिंग सूची उपलब्ध करा दी गई, जिनका डाटा प्रपत्र प्रारू...