बीजिंग, जून 27 -- राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष को एक खास तोहफा दिया है। राजनाथ सिंह एससीओ रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने चीनी रक्षा मंत्री डोंग जून को यह खास तोहफा दिया। यह तोहफा है बिहार की मधुबनी पेंटिंग। इस पेंटिंग की जड़ें बिहार के मिथिला क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। इसे मिथिला या मधुबनी आर्ट के रूप में भी जाना जाता है। इसकी विशेषता यह है कि इसमें रेखा चित्र होते हैं जो चमकीले रंगों और कंट्रास्ट पैटर्न से भरे होते हैं। ये पेंटिंग्स अपनी ट्राइबल आकृतियों और चमकीले मिट्टी के रंगों के उपयोग के चलते बेहद लोकप्रिय हैं। सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेसिंह एससीओ के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को चीन के बंदरगाह शहर किंगदाओ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहाकि हमारे क्षेत्र में सबसे बड...