लखनऊ, जुलाई 9 -- रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर 10 जुलाई को लखनऊ नगर निगम विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगा। महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहरवासियों, पार्षदों, सामाजिक संगठनों और युवाओं से अपील की है कि वे प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक अपने-अपने वार्डों में सफाई अभियान में भाग लें महापौर ने कहा कि इस दिन प्रमुख सड़कों, गलियों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की गहन सफाई कर नगर को स्वच्छ रूप दिया जाएगा। महापौर ने कहा कि राजनाथ सिंह का जन्मदिवस सेवा और स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाना ही उन्हें सच्चा सम्मान होगा। यह अभियान लखनऊ के स्वाभिमान और नागरिक जागरूकता का प्रतीक बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...